अयोध्या के राम मंदिर विवाद को सुलझाने के मामले में आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने मंगलवार को यूपी शिया वक्फ बोर्ड के चीफ वसीम रिजवी से मुलाकात की। बंगलूरू में हुई इस मुलाकात के बाद शिया वक्फ बोर्ड चीफ वसीम रिजवी ने कहा कि पूरा देश श्रीश्री रविशंकर का सम्मान करता है, मुझे उम्मीद है कि राम मंदिर मामला अब सुलझ जाएगा।
अब हमेशा-हमेशा के लिए खामोश हुआ जंतर-मंतर, NGT के आदेश पर प्रदर्शनकारियों को यूं खदेड़ा
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में रिजवी ने कहा कि मैंने रविशंकर से आग्रह किया है कि बातचीत सिर्फ उनके साथ होनी चाहिए जो इस मामले को सुलझाना चाहते हैं और समझौता करने के इच्छुक हैं। रिजवी ने कहा, ‘आवाम सहमत है, उन मौलानाओं के बयान को हम महत्व नहीं देते जो इस वक्त फसाद की बात कर रहे हैं और ऐसे लोगों का कोई कानूनी आधार भी नही हैं।’
पिछले कुछ दिनों से राम मंदिर मामले को सुलझाने के लिए श्री श्री ने मोर्चा संभाल रखा है। आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन ने पहले कहा था कि श्रीश्री रविशंकर राम मंदिर विवाद को कोर्ट के बाहर सुलझाने और इसका समाधान निकालने में जुटे हुए हैं। इसके लिए वे निर्मोही अखाड़ा के आचार्य रामदास समेत कई इमामों और हिंदू धर्मगुरुओं से भी मिल चुके हैं।