वहीं अमिताभ बच्चन ने जवाब में बेटी को सरप्राइज देने के लिए ट्वीटर पर श्वेता की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि पूरे परिवार के लिए बेटी श्वेता ने एक प्यार भरा, सजावट भरा सरप्राइज डिनर तैयार किया है-डीएटीबी। अमिताभ ने अपने अगले ट्वीट में डीएटीबी का मतलब बताते हुए लिखा- डॉटर्स आर द बेस्ट (बेटियां सबसे अच्छी होती हैं)।
उन्होंने लिखा कि घर के आंगन में बड़ी ही दैवीय खुशबू फैली है। उनके लिए बेटियां हमेशा से ही प्यारी रही हैं। श्वेता की तारीफ में अमिताभ ने लिखा कि वह पूरी दुनिया में सबसे खूबसूरत है। श्वेता उनका खास तौर पर ख्याल रखती हैं और किसी भी दिन को बहुत ही खास बना देती है। आपको बता दें कि इस बार अमिताभ बच्चन ने अपना न्यू ईयर ऋषिकेश में मनाया था।