गुजरात के सूरत में एक डॉक्टर ने अपने पेश को कलंकित करने वाला काम किया है. इस डॉक्टर ने इलाज कराने आई महिलामरीज को ही अपनी हवस का शिकार बना डाला. पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामला सूरत के मशहूर मी एंड मम्मी अस्पताल का है. संतान प्राप्ति के लिए ये अस्पताल काफी चर्चित है और निसंतान महिलाएं यहां बच्चे की उम्मीद लेकर आती हैं. यहां टेस्ट ट्यूब बेबी की भी व्यवस्था है. संतान की चाह में एक महिला ने यहां के डॉक्टर प्रफुल्ल दोषी से संपर्क किया. डॉक्टर ने उनका इलाज शुरू कर दिया.
4 सितंबर को बुलाया अस्पताल
पीड़ित महिला बीते 6 महीने से अस्पताल आ जा रही थी. वह अपने पति के साथ यहां आती थी. बीते 4 सितंबर को भी डॉक्टर ने पीड़ित महिला को अस्पताल बुलाया. महिला का आरोप है कि चेक-अप के बहाने डॉक्टर अंदर ले गए. इसके बाद नर्स को जांच रूम से बाहर निकाल दिया गया. जबकि महिला का पति जांच रूम के बाहर ही बैठा रहा. इसी दौरान डॉक्टर ने महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया.
मामला पुलिस तक पहुंचा तो डॉक्टर अस्पताल छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया. आखिरकार वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया.