टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी की टीम में वापसी हुई है। सितंबर 2016 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बालाजी एक बार फिर से अपनी पुरानी टीम से जुड़ गए हैं। हालांकि इस बार बालाजी का रोल नया होगा।
35 वर्षीय बालाजी ने 2011 से 2013 तक केकेआर के गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा रहे थे। 2012 में आईपीएल खिताब जीतने वाली केकेआर के लिए बालाजी ने अहम भूमिका निभाई थी। आईपीएल के पहले तीन सीजन तक बालाजी चैन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे।
बालाजी आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज है। 2014 में बालाजी किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले और बाद में उन्होंने वापसी नहीं की। बालाजी ने 73 आईपीएल मैचों में 76 विकेट लिए हैं। इसके अलावा बालाजी ने 106 फर्स्ट क्लास मैचों में 330 विकेट झटके हैं।