नई दिल्ली| पुलिस ने 45 साल की महिला की हत्या के आरोप में उसके दूर के ही रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है| युवक के महिला से पिछले कई समय से शारीरिक संबंध थे| हालांकि महिला इस रिश्ते को खत्म करना चाहती थी| इसी बात से गुस्साए युवक ने महिला की हत्या कर दी| पुलिस ने बताया कि आरोपी के अपनी आंटी से अवैध संबंध थे लेकिन अब वह इस रिश्ते को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी| उनकी बात सुन आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने उनकी हत्या कर दी| वह महिला के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ ताकि किसी को उस पर शक ना हो|

जानकारी के अनुसार, खेमलता को कोई संतान नहीं थी| बच्चे की चाहत में खेमलता ने दूर के रिश्तेदार विनय कुमार से संबंध बनाना शुरू कर दिए। दो साल तक शारीरिक संबंध होने पर भी बच्चा होने की कोई आस नहीं दिखने पर खेमलता ने विनय से संबंध नहीं रखने की ठानी| हालांकि हेमलता का संबंध बनाने के इंकार करना विनय को नागवार गुजरा| उसके गुस्से में आकर उनकी हत्या कर दी|
आरोपी ने महिला का मर्डर करने के बाद आस-पास बिखरे खून को भी साफ़ किया और बाद में रोते हुए उस महिला के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ ताकि किसी को उस पर शक ना हो| बाद में पुलिस ने सारे मामले की पड़ताल के दौरान इस लड़के की भूमिका पर सवाल उठाए और जब इससे कड़ाई से पूछताछ की तो इसने खुद अपना जुर्म कुबूल करते हुए सारी बातें पुलिस को बता दीं|
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					