हाफिज सईद को लाहौर में उसके घर पर नजरबंद करके बाहर कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक हाफिज के संगठन पर बैन लगाने की पाकिस्तान सरकार की कोशिशों की वजह से संगठन का नाम बदला गया है।
हाफिज ने पाकिस्तान के भीतर अपनी गतिविधियों पर कसते हुए शिकंजे से खुद को बचाने के लिए संगठन का नाम बदलने का फैसला किया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दो संगठनों ने TAJK नाम से काम करना शुरू कर दिया है।
ये संगठन 5 फरवरी को पाकिस्तान के भीतर ‘कश्मीर डे’ तहत एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। लाहौर समेत पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में कार्यक्रम के बैनर लगाए गए हैं।
संगठन रविवार को लाहौर में शाम की प्रार्थना के बाद ‘बिग कश्मीर’ कांफ्रेंस का आयोजन करने जा रहा है।
टीएजेके ने दोबारा से अपनी सक्रिय गतिविधियों जिनमें पंजाब, लाहौर समेत पाकिस्तान के कई शहरों में एंबुलेंस सर्विस को फिर से शुरू कर दिया है। सईद के संगठन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को 100 लोगों को ले जाने वाली नाव के रवि नदी में पलटने पर बचाव कार्य किया था।
सईद को नजरबंद किए जाने के बाद सईद के संगठन जेयूडी और एफआईएफ सोमवार से बंद हैं। इन दोनों ही संगठनों पर आतंकवाद निरोधी एक्ट 1997 के तहत नजर रखी जा रही है। सोमवार को हाफिज सईद और उसके साथियों को नजरबंद किया गया था।