उन्होंने बुधवार को जनाद्रियाह फेस्टिवल में इंडियन पवेलियन का भी दौरा किया। स्वराज के साथ सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सदाथ और विदेश मंत्री एडेल अल जुबैर भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि इस साल के फेस्टिवल में भारत गेस्ट ऑफ ऑनर देश है और इसका नेतृत्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कर रही हैं। इस फेस्टिवल की खास बात ये है कि बड़ी कॉरपोरेट कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, जेट एयरवेज और अल अबीर मेडिकल ग्रुप ने इंडियन पवेलियन में अपने स्टॉल लगाए हैं। यह फेस्टिवल 1985 में शुरू हुआ था, इस साल किंग सलमान इस फेस्टिवल के संरक्षक हैं।