सकट चौथ व्रत आज, भद्रा का रहेगा साया, इस वजह से व्रती महिलाएं पूजन के लिए यहां देखें शुभ मुहूर्त-

सकट चौथ व्रत हिंदू धर्म में काफी खास माना गया है। हर व्रत हर साल माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस साल सकट चौथ व्रत 10 जनवरी, मंगलवार को है। इस दिन भगवान श्रीगणेश और सकट चौथ माता की विधिवत पूजा की जाती है। सकट चौथ व्रत को संकष्टी चतुर्थी, वक्रतुण्डी चतुर्थी, माही चतुर्थी और तिलकुटा चौथ के नाम से जाता है। सकट चौथ व्रत पूजन शुभ मुहूर्त में ही किया जाता है। लेकिन इस साल सकट चौथ के दिन भद्रा का साया रहने वाला है। आप भी जान ले भद्रा टाइमिंग व पूजन के शुभ मुहूर्त- सकट चौथ के दिन भद्रा टाइमिंग- सकट चौथ के दिन भद्रा सुबह 07 बजकर 15 मिनट से दोपहर 12 बजकर 09 मिनट तक रहेगी। इसलिए इस अवधि में पूजन पाठ न करें। सकट चौथ के दिन बन रहे ये शुभ मुहूर्त- ब्रह्म मुहूर्त- 05:27 ए एम से 06:21 ए एम प्रातः सन्ध्या- 05:54 ए एम से 07:15 ए एम अभिजित मुहूर्त- 12:08 पी एम से 12:49 पी एम विजय मुहूर्त- 02:13 पी एम से 02:55 पी एम गोधूलि मुहूर्त- 05:39 पी एम से 06:06 पी एम सायाह्न सन्ध्या- 05:42 पी एम से 07:03 पी एम सर्वार्थ सिद्धि योग- 07:15 ए एम से 09:01 ए एम सकट चौथ के दिन बन रहे ये अशुभ मुहूर्त- राहुकाल- 03:05 पी एम से 04:24 पी एम यमगण्ड- 09:52 ए एम से 11:10 ए एम गुलिक काल- 12:29 पी एम से 01:47 पी एम दुर्मुहूर्त- 09:21 ए एम से 10:02 ए एम वर्ज्य- 10:26 पी एम से 12:13 ए एम, जनवरी 11 भद्रा- 07:15 ए एम से 12:09 पी एम
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com