आम तौर पर लोग घर में छिपकली को देख कर डर जाते हैं लेकिन शायद उन्हे ये नही पता होता है कि डरावनी सी दिखने वाली छिपकली कितना शुभ फल देती है। ज्योतिष और शास्त्रों में इसका विशेष महत्व बताया गया है।भारत मे तो कुछ मंदिरों में छिपकली को पूजा भी जाता है। श्री रंगम रंगनाथ स्वामी मंदिर में दिवारों पर छिपकली के चित्र उकेरे गये हैं। कहा जाता है कि इन छिपकलियों के दर्शन से भगवान के दर्शन का फल दोगुना हो जाता है। आज हम आपको छिपकली का ऐक विशेष शुभ फल दायक उपाए बता रहे हैं जिसे करने से आप पर मां लक्ष्मी की कृपा होगी और धन की अपार वर्षा होगी।
छिपकली गिरने से होते हैं कुछ फायदे तो कुछ नुकसान:
ज्योतिषशास्त्र में शरीर के लगभग हर हिस्से पर छिपकली के गिरने के प्रभाव के बारे में बताया गया है। इसमें कुछ बुरे प्रभाव हैं तो कुछ बहुत ही अच्छे। आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि अगर छिपकली आपके शरीर के अमुक हिस्से पर गिरती है तो उसका क्या प्रभाव पड़ता है। उसके शुभ परिणाम होंगे या अशुभ परिणाम, जानें।
छिपकली गिरने से होता हैं यह लाभ:
*- ज्योतिषशास्त्र की मानें तो अगर छिपकली आपके सिर पर गिरती है तो उसके शुभ परिणाम होते हैं, हालांकि सिर पर छिपकली गिरने से लोगों की डर के मारे ही हालत खराब हो जाती है।
*- अगर छिपकली आपके ललाट पर गिरती है तो आप जल्दी ही अपने किसी प्रिय व्यक्ति से मिल सकते हैं या उसे देख सकते हैं।
*- छिपकली अगर आपके दोनों भौंहों के बीच गिरती है तो इसका मतलब आपका शासकीय अधिकारियों से सम्बन्ध अच्छा होगा।
*- अगर छिपकली आपकी गर्दन पर गिरती है तो आपके शत्रुओं का नाश हो जाता है।
छिपकली आंख पर गिरे तो होती है धन में वृद्धि:
*- अगर सोते समय बाएं कान पर छिपकली गिर जाए तो लाभ होता है, जबकि दाएं कान पर गिरने से व्यक्ति की आयु में वृद्धि होती है।
*- अगर छिपकली आपकी आंख पर गिरती है तो इसका मतलब आप जल्द ही धनवान बनने वाले हैं।
*- दाएं हाथ पर छिपकली गिरे तो व्यक्ति की प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है, जबकि छिपकली अगर पेट पर गिरे तो आभूषण की प्राप्ति होती है।
*- अगर छिपकली जांघ पर गिरे तो व्यक्ति का कल्याण होता है।
*- ठोढ़ी पर छिपकली गिर जाए तो इसका मतलब शुभ संवाद होगा।