‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जायरा वसीम के साथ फ्लाइट में हुई छेड़छाड़ मामले में अब नया ट्विस्ट सामने आया है. आज तक से बातचीत में विकास सचदेवा के फैमिली मेंबर्स ने दावा किया कि जायरा के मैजेनर ने केस वापस लेने की बात कही है. सचदेवा परिवार एक एक सदस्य ने कहा, ‘जायरा के मैनेजर ने विकास और उनकी फैमिली से बात करने की कोशिश की है. मैनेजर ने केस वापस लेने की बात कही है.’
हालांकि, जब इस बारे में जायरा के मैनेजर से संपर्क किया गया तो उन्होंने सचदेवा परिवार के दावों को सिरे से खारिज किया.
विकास के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक़, ‘छेड़छाड़ के आरोपों के बाद हम मानसिक तौर पर एक ट्रॉमा से गुजरे हैं. जायरा को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केस वापस लेने की बात कहनी चाहिए.’
मामले पर जायरा के मैनेजर ने क्या कहा?
इस बारे में हमने जायरा के मैनेजर तुहीन मिश्रा से प्रतिक्रया ली. उन्होंने सचदेवा परिवार के तमाम दावों को खारिज किया और कहा, ‘ऐसा केस जायरा ने फाइल ही नहीं किया है तो कोई केस वापस लेने का सवाल ही नहीं उठता. ये एक सूमोटो केस है और फिलहाल जायरा इसे वापस नहीं ले रही है.’
क्या है पूरा मामला
दरअसल, दंगल गर्ल जायरा वसीम ने फ्लाइट में शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक वीडियो अपलोड किया था. उनका आरोप था कि विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में उनके ठीक पीछे बैठे शख्स ने छेड़छाड़ की. उनका ये भी आरोप था कि शिकायत के बाद भी फ्लाइट क्रू ने उनकी कोई मदद नहीं की. जायरा दिल्ली से मुंबई जा रही थीं.हालांकि विकास सचदेवा ने आरोपों को सिरे से खारिज किया था. विकास की पत्नी ने तो जायरा के आरोपों को पीआर स्टंट करार दिया था.