मुंबई ने मैच में रेलवे को फॉलोऑन पर खेलने के लिए मजबूर किया। पहली ही पारी तरह रेलवे के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी फेल साबित हुए और दिन का खेल खत्म होने तक 124 रन पर सात बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। रेलवे अभी भी इस मैच में मुंबई से 115 रन पीछे है।
रेलवे की दूसरी पारी में अर्जुन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। इस टूर्नामेंट में इससे पहले भी अर्जुन असम के खिलाफ बॉल से शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
बता दें कि अर्जुन के पिता सचिन भी एक फास्ट बॉलर बनना चाहते थे और इसके लिए वो एमआरएफ पेस अकेडमी भी गए थे। लेकिन माजूदा कोच डेनिस लिली ने उन्हें बैटिंग पर फोकस करने के लिए कहा था। लगता है सचिन के तेज बॉलर का सपना उनका बेटा अर्जुन पूरा करेगा। अर्जुन अपने पिता सचिन से हाइट में उनसे लंबे हैं और माना जा रहा है कि वो फास्ट बॉलर बन सकते हैं।