सचिन के संन्यास के बाद टॉप-5 बैट्समैन में भी नहीं हैं विराट कोहली

सचिन के संन्यास के बाद टॉप-5 बैट्समैन में भी नहीं हैं विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का विश्व के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार होता है. माना जा रहा है कि उनका जोरदार प्रदर्शन जारी रहा, तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के कई कीर्तिमान ध्वस्त हो जाएंगे. 12 दिन पहले ही 29 साल के हुए विराट वनडे में 32वां शतक जमाकर मौजूदा बल्लेबाजों में अपना श्रेष्ठता साबित कर चुके हैं. अब उनके आगे सिर्फ सचिन ही हैं, जो वनडे में 49 शतक का रिकॉर्ड रखते हैं.सचिन के संन्यास के बाद टॉप-5 बैट्समैन में भी नहीं हैं विराट कोहलीअभी-अभी: टीम इंडिया को लगा तीसरा बड़ा झटका, शून्य पर आउट हुए कोहली

… लेकिन सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद यानी 16 नवंबर 2013 के बाद टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर गौर करें, तो विराट टॉप-5 में भी नहीं ठहरते. आंकड़े बताते हैं- सचिन के क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद के चार सालों में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी में टॉप पर हैं, जबकि विराट कोहली छठे स्थान पर हैं.

टेस्ट क्रिकेट: ‘सचिन युग’ के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले

1. 4605 रन, स्टीव स्मिथ, औसत 67.72

2. 4560 रन, जो रूट, औसत 57.00

3. 4304 रन, डेविड वॉर्नर, औसत 53.13

4. 3828 रन, एलेस्टेयर कुक, औसत 43.50

5. 3481 रन, केन विलियमसन, औसत 65.67

6. 3423 रन, विराट कोहली, औसत, 52.66

7. 3048 रन, अजहर अली, औसत 54.42 

टेस्ट क्रिकेट में विराट और सचिन के मौजूदा प्रदर्शन पर गौर करें, तो आईसीसी रैंकिंग में भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान 936 की रेटिंग के साथ टॉप पर हैं. और यहां भी विराट छठे स्थान पर हैं, उनकी रेटिंग 806 है. जबकि चेतेश्वर पुजारा 876 की रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर हैं.

1. स्टीव स्मिथ, रेटिंग 936

2. जो रूट, रेटिंग 889

3. केन विलियमसन, रेटिंग 880

4. चेतेश्वर पुजारा, रेटिंग 876

5. डेविड वॉर्नर, रेटिंग 807

6. विराट कोहली, रेटिंग, 806

7. हाशिम अमला, रेटिंग 795

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com