नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के बारे में एक ऐसा खुलासा किया जिसके बारे में क्रिकेट प्रेमी शायद ही जानते होंगे। गांगुली के अनुसार सचिन सिर्फ दो काम करते थे क्रिकेट खेलना और शॉपिंग करना। उन्हें अरमानी और वर्स्केयर के कपड़े खरीदने का शौक था।

बराबरी पर समाप्त हुआ राजकोट टेस्ट, विराट ने खेली कप्तानी पारी
सचिन ने 27 साल पहले 15 नवंबर 1989 को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। गांगुली ने कहा, मेरे हिसाब से सचिन सिर्फ बल्लेबाजी और शॉपिंग किया करते थे, बाकी बातों की उन्हें चिंता नहीं होती थी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में उन्हें टेस्ट शतक लगाने के अगले दिन अरमानी स्टोर या वर्स्केयर स्टोर में शर्ट्सश पसंद करते हुए देखा जाता था। उन्हें कपड़ों का बहुत शौक था और भारतीय टीम में संभवत: सबसे अच्छा वार्डरोब सचिन का था।
वर्तमान भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने सचिन की तारीफ करते हुए कहा कि वर्षों की संख्या से कोई फर्क नहीं पड़ता है, सचिन पाजी हमेशा महान क्रिकेटर रहेंगे। विराट ने ट्वीट के जरिए अपने दिल की बात फैंस तक पहुंचाई।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features