क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज 44 साल के हो गए हैं. सचिन ने अपनी से बड़ी उम्र की लड़की से शादी की. उनकी पत्नी अंजलि उम्र में उनसे 6 साल बड़ी हैं. लेकिन सचिन के अलावा भी कई ऐसे सिलेब्रिटी हैं जो उम्र में अपनी पत्नी से छोटे हैं. देखें- कौन से हैं वो सितारे जो अपनी पत्नी से छोटे हैं.
सैफ अली खान और अमृता सिंह: अभिनेता सैफ अली खान ने अमृता सिंह से साल 1991 में शादी की थी. अमृता और सैफ की उम्र के बीच लगभग 12 साल का अंतर है. शादी के 13 साल बाद साल 2004 में दोनों अलग हो गए. सैफ- अमृता के दो बच्चे हैं. इसके बाद सैफ ने साल 2012 में अभिनेत्री करीना कपूर से शादी कर ली. सैफ और करीना का एक बेटा है.
कुणाल खेमू और सोहा अली खान: अभिनेता कुणाल खेमू ने अभिनेत्री सोहा अली खान से शादी की है. कुणाल भी उम्र में सोहा से छोटे हैं. दोनों की उम्र में पांच साल का अंतर है. कुणाल और सोहा की शादी साल 2015 में हुई थी. जल्द ही दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से साल 2007 में शादी की थी. अभिषेक ऐश्वर्या से दो साल छोटे हैं. दोनों की शादी को 10 साल हो गए हैं और उनकी एक बेटी भी है. दोनों ने साथ में फिल्म धूम-2, रावण और गुरू जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.
फरहान अख्तर और अधुना अख्तर: अभिनेता फरहान अख्तर ने साल 2000 में अधुना से शादी की थी. फरहान अपनी पत्नी से 6 साल छोटे हैं. हालांकि दोनों अब अलग हो चुके हैं. दोनों के दो बच्चे हैं.
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी उम्र में उनसे छोटे हैं. शिल्पा अपने पति से 3 महीने बड़ी हैं. दोनों की शादी साल 2009 में हुई थी और उनका एक बेटा भी है.
शिरिष कुंदर और फराह खान: फिल्ममेकर शिरिष कुंदर भी अपनी पत्नी और कोरियोग्राफर फराह खान से छोटे हैं. फराह शिरिष से 6 साल बड़ी हैं. दोनों की मुलाकात फिल्म ‘मैं हूं ना’ के सेट पर हुई थी और बाद में साल 2004 में उन्होंने शादी कर ली. दोनों के तीन जुड़वा बच्चे हैं.
अर्जुन रामपाल और मेहर: अभिनेता अर्जुन रामपाल भी अपनी पत्नी मेहर से 2 साल छोटे हैं. दोनों की शादी 1998 में हुई थी. इनकी दो बेटियां हैं.
सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी उम्र में अपनी पत्नी अंजलि से छोटे हैं. दोनों की उम्र में 6 साल का अंतर है. उन्होंने साल 1995 में शादी की थी.
आदित्य पंचोली और जरीना वहाब: अभिनेता आदित्य पंचोली ने जरीना वहाब से शादी की. आदित्य अपनी पत्नी से 6 साल छोटे हैं. दोनों के 2 बच्चे हैं.