पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय बल्लेबाजों में अपने सबसे स्पेशल विकेट का खुलासा किया है। ‘स्विंग के सुल्तान’ के नाम से मशहूर अकरम ने कहा कि एक भारतीय बल्लेबाज को आउट करने में सबसे ज्यादा परेशानी होती थी, वो कोई और नहीं बल्कि महान सुनील गावस्कर हैं।धोनी ये तरकीब अपनाएंगे तो नहीं होना पड़ेगा टी20 टीम से बाहर: सौरव गांगुली
अकरम ने गल्फन्यूज से कहा, ‘मैंने कई महान बल्लेबाजों को गेंदबाजी की, लेकिन मेरी लिए सुनील गावस्कर का विकेट इनाम रहा। वो महान ओपनर हैं। अगर किसी को बल्लेबाजी की सही तकनीक सीखना हो तो वो गावस्कर को बल्लेबाजी करते देख सकता है, जो बिना हेलमेट के शीर्ष स्तर की बल्लेबाजी करते थे।’
वहीं अकरम ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को खेल का सही मास्टर करार दिया। 1992 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य अकरम ने कहा कि तेंदुलकर महान व्यक्ति हैं, वो खेल के सही मास्टर हैं। इतने लंबे करियर के बावजूद कोई विवाद नहीं। उनके लिए मैदान के अंदर और बाहर सिर्फ क्रिकेट ही है। विश्व ने सचिन के रूप में विश्व का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर देखा।’