नई दिल्ली: एक छोटे से सांप ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हलचल पैदा कर दी. मेलबर्न की सबसे बिजी रोज पर दोपहर में करीब 12.30 बजे खतरनाक सांप आया. एक टाइगर स्नेक ने मेलबर्न स्पेंसर और कॉलिन्स स्ट्रीट पर हलचल पैदा कर दी. ये सांप सड़क के पास ही बैठा हुआ था. जैसे ही लोगों ने देखा तो भाग निकले. जिसके बाद सबसे ज्यादा चलती फिरती सड़क पर कोई नहीं आया. ट्विटर पर सिटी ऑफ मेलबर्न ने ट्वीट किया- ”कृप्या कॉलिन्स एंड स्पेंसर स्ट्रीट से दूर रहें. इस वक्त हम सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.”

उनको अब उम्मीद है कि स्पेंसर कॉलिन्स स्ट्रीक अब पूरी तरह सुरक्षित है. बता दें, टाइगर स्नेक काफी खतरनाक होते हैं और इसके कांटने से बहुत जल्दी मौत हो सकती है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features