उन्नाव. योगी सरकार में श्रम राज्यमंत्री मनोहरलाल उर्फ मुन्नू कोरी सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। मुन्नू कोरी की किस्मत अच्छी थी। लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर उन्नाव में गाशाखेड़ा गांव के पास मनोहरलाल की गाड़ी में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन मंत्री जी बाल-बाल बच गए।
यह भी पढ़े- अगर लड़की ने की राह चलते फोन पर की बात तो भरना पड़ेगा हजारों का जुर्माना
गाड़ी में मंत्री जी अपने परिवार के साथ मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार, श्रम राज्यमंत्री मनोहरलाल ललितपुर से लखनऊ वापस आ रहे थे। इसी दौरान उन्नाव में यह सड़क हादसा हुआ। वहीं, सड़क हादसे के बाद ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
वहीं, उन्नाव पुलिस ने मनोहरलाल को दूसरी गाड़ी में बैठाकर लखनऊ के लिए रवाना किया। एसओ अमित कुमार तोमर ने बताया कि चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ट्रक को कब्जे में लिया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features