स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते और अक्षय कुमार की गोल्ड, दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है. दोनों ही फिल्में अपनी लागत निकाल चुकी हैं और अब भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं. सत्यमेव जयते का भारतीय बाजार में अब तक कुल बिजनेस जहां 71 करोड़ 4 लाख रुपये रहा है वहीं गोल्ड ने अब तक 85 करोड़ 30 लाख रुपये की कमाई की है.
अक्षय कुमार और मौनी रॉय जैसे सितारों से सजी फिल्म गोल्ड के बजट की बात करें तो इसकी प्रोडक्शन कॉस्ट तकरीबन 70 करोड़ रुपये थी और प्रिंट और एडवर्टाइजिंग में 15 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इस तरह फिल्म का कुल बजट 85 करोड़ रुपये था. सत्यमेव जयते के बजट की बात करें तो फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट 40 करोड़ रुपये थी और इसकी प्रिंट और एडवर्टाइजिंग में 10 करोड़ रुपये खर्च हुए.