सत्यमेव जयते’ में नजर आ चुके अभिनेता जॉन अब्राहम ने कहा कि आगामी फिल्म ‘बाटला हाउस’ की शूटिंग एक नवंबर से शुरू होगी. जॉन अब्राहम ने मुंबई में मंगलवार को ‘गली गुलियां’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में संवाददाताओं से यह बात कही.
आगामी फिल्म ‘बाटला हाउस’ के बारे में जॉन ने कहा, “हम अगले सप्ताह से फिल्म के लिए वर्कशॉप्स शुरू करेंगे. हम एक नवंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे और फिल्म की शूटिंग पांच जनवरी तक खत्म कर देंगे.” उन्होंने कहा कि वह अगले वर्ष 15 अगस्त को फिल्म की रिलीज की घोषणा करेंगे.
उन्होंने कहा, “यह सब योजनाबद्ध है, लेकिन मुझे लगता है कि हमें फिल्म के लिए बहुत शोध करना होगा. मैंने ‘रॉ’ और ‘परमाणु’ और ‘मद्रास कैफे’ के लिए वर्कशॉप की हैं और मुझे लगता है कि वर्कशॉप्स आपमें बहुत अंतर लाती हैं.” फिल्म की शूटिंग दिल्ली, मुंबई, जयपुर और नेपाल में शूटिंग होगी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features