दिल्ली के नंदनगरी इलाके में मंगलवार सुबह सनकी दामाद ने एक साथ पत्थर और डंडे से पिटाई कर ससुर, साले और साढ़ू की बेरहमी से हत्या कर दी। दिल दहला देने वाली इस खबर से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

मृतकों की पहचान रामकिशन (60), राजू (26) और किरणपाल (30) के रूप में हुई है। हमले में दो अन्य रिश्तेदार करण और तरुण घायल है, उन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी राजेश(40) को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। वारदात सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे हुई।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features