Breaking News

सनी देओल-वरुण धवन की बॉर्डर 2 में हुई इस पंजाबी हसीना की एंट्री

28 साल बाद मेकर्स एक बार फिर से ऑडियंस के रोंगटे खड़े करने की तैयारी कर रहे हैं। जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी 1997 में आई सनी देओल-सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना मल्टीस्टारर फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं, जिसकी घोषणा 13 जून 2024 में हुई थी।

सनी देओल ने फिल्म ‘बॉर्डर-2’ का पहला पोस्टर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। हालांकि, इस बार उनकी फिल्म में बॉर्डर पर लड़ने वाले फौजियों के चेहरे बदलने वाले हैं, क्योंकि सनी देओल को इस फिल्म के सीक्वल में वरुण धवन-दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी ने ज्वाइन किया है। ये तीनों तो फिल्म का हिस्सा पहले से ही थे, लेकिन अब रिपोर्ट्स 2 के मुताबिक, बॉर्डर 2 की पहली एक्ट्रेस भी फाइनल हो चुकी है, कौन हैं वह, नीचे आर्टिकल में पढ़ें डिटेल्स:

बॉर्डर 2 में एंट्री लेकर थिएटर को करेंगी हाउसफुल?
सनी देओल-वरुण धवन स्टारर बॉर्डर 2 में जिस एक्ट्रेस की एंट्री हुई है, वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘हाउसफुल-5’ (Housefull 5) में भी नजर आ चुकी हैं। अब तक तो आप समझ गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं, अगर नहीं तो बता दें कि इस देशभक्ति फिल्म को ज्वाइन करने वाली पहली एक्ट्रेस सोनम बाजवा हैं।

एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला की एक खबर के मुताबिक, पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस जून के एंड तक शूटिंग शुरू कर देंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह फिल्म में एक पंजाब की मजबूत लड़की का किरदार अदा करते हुए दिखाई देंगी।

इस एक्टर के साथ बनेगी सोनम की जोड़ी?
इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि बॉर्डर 2 में सोनम बाजवा की जोड़ी दिलजीत दोसांझ के साथ बनेगी। जिनके साथ वह हौसला रख, सरदारजी,पंजाब 1984 सहित कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। बॉर्डर 2 की भले ही स्टारकास्ट नई हो, लेकिन इसमें पुराना गाना ‘संदेसे आते हैं’ डाला जा रहा है, जिसे सोनू निगम और अरिजीत सिंह अपनी आवाज में गाएंगे।

बॉर्डर 2 की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म अगले साल 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी 1971 में इंडिया-पाक वॉर की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com