एक्ट्रेस सनी लिओनी और उनके पति डेनियल वेबर ने आज से ठीक एक साल पहले लातूर में एक लड़की को अडाॅप्ट किया था। गोद ली गई बेटी का नाम सनी ने निशा कौर वेबर रखा था। बेटी के साथ सालभर बिताने के बाद उन्होंने आज अपना दिल सोशल मीडिया पर खोला है।
खूब इमोशनल होते हुए सनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा है ‘एक साल पहले अाज ही के दिन हमारी जिंदगी तब बदल गई थी जब हम तुम्हें घर लाए थे। यह तुम्हारी ‘Gotcha’ एनिवर्सरी है। यकीन नहीं हो रहा कि तुम सिर्फ सालभर से हमारे साथ हो क्योंकि मुझे लगता है कि मैं तुम्हें ताउम्र जानती हूं। तुम मेरी जिंदगी और दिल का हिस्सा हो और दुनिया की सबसे प्यारी लड़की हो। निशा कौर वेबर मैं तुम्हे बेहद प्यार करती हूं।’
सालभर पहले इस बात को लेकर एक तरफ फिल्मी दुनिया की हस्तियां उन्हें बधाई दे रही थीं तो दूसरी तरफ उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा थी। सनी को बधाई देने वालों में शर्लिन चोपड़ा, रितेश देशमुख, एेशा गुप्ता, विवेक ओबेराॅय, सौफी चौधरी सबसे आगे रहे। ट्रोल करने वाले सनी की बेटी के रंग को निशाना बना रहे थे। कुछ का सवाल यह था कि सरकार ने कैसे एक पाॅर्न स्टार को अडाॅप्शन का अधिकार दे दिया।
बता दें गोद लेने से पहले सनी ने एक चैट में बच्चों के लिए अपना प्यार जाहिर किया था। उन्होंने माना था कि वे भगवान की शुक्रगुजार होंगी अगर वे किसी दिन बच्चों की मां बनती हैं।
सनी से पूछा गया था कि वो कब डेनियल के साथ परिवार शुरू कर रही हैं तो उनका जवाब था ‘मुझे अगर सब अपने स्तर पर ही तय करना हो तो मैं आज ही प्रेगनेंट हो जाऊं। लेकिन एेसा नजदीक में होता नजर नहीं आ रहा है। खुदा चाहेंगे तो एक दिन जरूर मेरा परिवार होगा, वैसे जीवन में कब-क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। हो सकता है कि किसी दिन में आपको बच्चे से मिलवाऊं और कहूं ‘यह मेरा बेबी है’।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features