पिछले दिनों सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद हॉट फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में वो अपने पति डेनियल वेबर के साथ बाथटब में लेटी हुई हैं। तस्वीर में दोनों की केमेस्ट्री साफ नजर आ रही है।
संजय लीला भंसाली पर हमला, अनुराग बोले- ‘ट्विटर से बाहर आया हिंदू कट्टरवाद’
सनी के पति डेनियल वेबर भी एक पोर्न स्टार रह चुके हैं। साल 2011 में दोनों ने शादी की थी। सनी बॉलीवुड में अपने सफल करियर का श्रेय डेनियल को देती हैं। डेनियल उनके बिजनेस मैनेजर भी हैं। डेनियल की परमिशन के बिना सनी कोई भी फिल्म साइन नहीं करती हैं।
B’day Spl : बचपन में कुछ ऐसी दिखती थी श्रुति हासन, बॉलीवुड से पहले टॉलीवुड में झंडे गाड़े