सिंगर अदनान सामी ने परिवार के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी तीन महीने की बेटी ‘मदीना’ भी पहुंची। इस मुलाकात के दौरान अदनान सामी ने पीएम को मदीना शहर की मिठाई भेंट की। अब इन SC के जस्टिस के नाम से अमेरिकी शहर में मनाया जाएगा दिन……
पीएम मोदी के साथ अदनान सामी और उनके परिवार ने करीब 40 मिनट तक मुलाकात की।
अदनान सामी की बेटी से मिलकर मोदी काफी खुश हुए साथ ही उन्होंने इस नन्ही बच्ची को पुचकारा भी। हालांकि दोनों के बीच हुई मुलाकात की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
पीएम के साथ हुई इस मुलाकात की तस्वीर अदनान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। फोटो पोस्ट करते हुए अदनान सामी ने अपनी खुशी जाहिर की है और लिखा है, ‘जिस तरह से मोदी जी ने हमसे इतने प्यार से मुलाकात की और हमारी बेटी के साथ खेले और आशीर्वाद दिया वो क्षण बहुत ही खूबसूरत थे।’
आपको बता दें कि साल 2016 में अदनान सामी को भारतीय नागरिता प्राप्त हुई, जिसकी पाकिस्तानी मीडिया ने काफी आलोचना की थी। उनका मानना है कि लोगों से प्यार और नफरत गानों के आधार पर करनी चाहिए, न कि धर्म और राष्ट्रीयता के आधार पर।