सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए चार वाट्सएप ग्रुप बनेंगे। सभी विधान सभा क्षेत्रों में बूथ कमेटी नए सिरे से बनायी जाएगी। जिलाध्यक्ष सोमवार को पार्टी कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष, विधानसभा कमेटी अध्यक्ष व विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिलाध्यक्ष ने कहा, पांच जुलाई को केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए तीन अध्यादेश से किसानों को बहुत नुकसान होगा।
इससे जमाखोरी शुरू होगी। मंडी में किसान औने- पौने दाम पर अपनी उपज बेचने को मजबूर होंगे। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों की बैठक अब हर महीने की पांच तारीख को होगी। विधान सभा कमेटी की बैठक में में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के जिला कार्य समिति के पदाधिकारी सदस्य बतौर पदेन सदस्य शामिल रहेंगे। संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। बैठक में बाबूराम गौड़, मनोज जायसवाल, रामसुंदर यादव, ईश्वर लाल वर्मा, छोटे लाल यादव,कृष्ण कुमार पटेल, पृथ्वीराज यादव, सियाराम निषाद, शिव बरन यादव, बिदेश्वरी यादव ,अजीत पटेल, गयाप्रसाद यादव, अजय कुमार वर्मा, रामचंद्र रावत, विध्याचल सिंह, रेहान खान ,सुभाष चंद्र रावत, रामतेज यादव,अशोक चौरसिया, तरजीत गौड़ आदि मौजूद रहे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features