लखनऊ : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने अपने बयान में बीजेपी को झूठा करार दिया है. भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार होते हुए कहा कि भाजपा के लोग एक नंबर के झूठे हैं सिर्फ झूठा वादा करती है. बीते दिन कल बुधवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती था. जहां जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से रोका गया. और हम लोगों ने जेपी का रास्ता अख्तियार किया। BJP के लोग महापुरुषों का सम्मान नहीं करते।
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी जंग और तेज हो गई है. नेताओं की जुबानी तीर पकड़ रही है. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा एक नंबर की झूठी पार्टी है, और भाजपा के लोग एक नंबर के झूठे हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features