लखनऊ। समाजवादी में लम्बे समय से चल रहा पारिवारिक घमासान खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब गुरुवार को लोहिया ट्रस्ट की बैठक में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश के करीबी माने जाने वाले राम गोपाल यादव को सचिव पद से हटा दिया। उनकी जगह शिवपाल सिंह यादव को लोहिया ट्रस्ट का सचिव बनाया गया है।
आज लखनऊ में आयोजित लोहिया ट्रस्ट की बैठक में समाजवादी पार्टी के संरक्षक अखिलेश यादव ने यह फैसला लिया। मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने बताया कि बैठक में ट्रस्ट के कामकाज की समीक्षा की गई।
इस दौरान खुद को सचिव बनाए जाने के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि यह नेता जी का फैसला है। वह किसे रखना चाहते हैं और किसे नहीं यह वही तय करते हैं।
25 सितंबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन पर शिवपाल यादव ने कहा कि अभी तक उन्हें निमंत्रण नहीं मिला है। अधिवेशन में शामिल होना है या नहीं यह नेता जी 25 को तय करेंगे। ट्रस्ट की बैठक में अखिलेश और रामगोपल दोनों को आमंत्रित किया गया थाए लेकिन वह नहीं आए।