शराब ठेके के कैण्टीन संचालक को बदमाशों ने उतारा मौत के घाट
सपा से बर्खास्त किए जाने के बाद अखिलेश यादव मुख्यमंत्री पद नहीं छोड़ेंगे। शनिवार को सवेरे नौ बजे उन्होंने विधायक दल की बैठक बुलाई थी। अखिलेश को लगता है कि वो इस बैठक में विधायकों का भरोसा हासिल कर लेंगे। वहीं दूसरी ओर 10:30 पर मुलायम सिंह यादव ने पार्टी मुख्यालय पर संसदीय बोर्ड की एक बैठक बुलाई है।
दो माह पहले भी अधिकतर विधायकों ने अखिलेश का समर्थन किया था। कानून के जानकारों का कहना है कि जब तक विधायकों का समर्थन है, तब तक मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने का पूरा हक है।
पुलिस की वर्दी का फायदा उठाकर बदमाशों ने दो महिला को लूटा
टिकट बंटवारे को लेकर दो फाड़ हुई समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।
एसपी दफ्तर के बाहर बढ़ी सुरक्षा
बैठक में मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं
अखिलेश की बैठक के लिए विधायक पहुंचे
अमर सिंह ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि रामचंद्र कह गए सिया से- ऐसा कलियुग आएगा बेटा करेगा राज, बेचारा बाप जंगल को जाएगा।
ममता बनर्जी ने किया अखिलेश यादव को फोन, कहा- हम तुम्हारे साथ हैं