जयपुर. जोधपुर और उदयपुर की सफल उड़ान के बाद सुप्रीम एयरलाइंस ने बीकानेर उड़ान की तैयारी पूरी कर ली है। यह उड़ान 1 नवंबर को प्रस्तावित है। 
एयरलाइंस ने बीकानेर में अपना कार्यालय भी खोल दिया है। समय सारिणी की भी घोषणा कर दी है। अब राज्य सरकार से हरी झंडी मिलने का इंतजार है।
खास बात यह है कि जोधपुर और उदयपुर की तरह ही यह उड़ान भी मात्र सवा घंटे की है। जयपुर से बीकानेर के लिए सुबह 10.30 बजे विमान उड़ान भरेगा और 11.40 बजे पहुंच जाएगा।
वापसी में भी यह दोपहर 12 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1.15 बजे जयपुर पहुंच जाएगा। अभी करीब 380 किलोमीटर की दूरी में लोगों को सात से आठ घंटे यात्रा करनी पड़ती है, फिर चाहे वह सड़क मार्ग से हो या फिर रेलमार्ग।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features