मुम्बई: बिग बॉस के घर पहुंचने पर रानी मुखर्जी ने सलमान खान के आगे एक अनोखी डिमांड रख दी। इस डिमांड को सुनकर सलमान भी हैरान हो गये। हमेशा से लोगों की ख्वाहिश पूरी करने में आगे रहने वाले सलमान लाख चाहकर भी कोई जवाब नहीं द सके।
दरअसल रानी अपनी अपकमिंग फिल्म हिचकी के प्रमोशन के लिए शो में बिग बॉस आयी। बिग बॉस ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया। जिसमें रानी और सलमान पहले चांदी की डाल पर सोने का मोर सॉन्ग पर डांस करते हैं और फिर रानी सलमान के साथ मस्ती करती हैं।
रानी बड़ी ही स्वीटली सलमान से कहती हैं कि आप जल्दी से पापा बन जाओ। रानी कहती हैं मैं बस चाहती हूं कि आप जल्दी से पिता बन जाओए मुझे आपकी शादी में कोई इंट्रेस्ट नहीं है।
बस आप जल्दी पापा बन जाओ। मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी अदीरा आपके बच्चों के साथ खेले। तो मुझे बस आपके बच्चे चाहिए तो आप पापा बन जाओ बस।