सबसे बड़ा एलान, अगले महीने से बंद होंगे नए 500-2000 के नोट

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिंदबरम ने नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। चिंदबरम ने इसे साल का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए नोटबंदी के कदम को गरीबों पर हमला बताया है। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा है कि गुरुमूर्ति के अनुसार नए 2000 के नोट बंद हो जाएंगे। लेकिन हालात ऐसे हैं कि सारे नए नोट बंद हो जाएंगे। वो भी जल्द ही।  क्योंकि नए नोट जनता के पास नहीं घोटालेबाजों के पास पहुंच रहे हैं। चिदंबरम ने कहा कि बैंकिंग सिस्टम में अगर 15 लाख 44 करोड़ की करंसी पूरी की पूरी वापस आ गई तो इस पूरे कवायद को क्या कहेंगे। उन्होंने आरबीआई के आंकड़ों का हवाला देते हुए नोटबंदी पर ‘खोदा पहाड़, निकली चुहिया’ का तंज भी कसा।

500-2000-new-note-620x400

बड़ा झटका: फिर से बंद होने जा रहे 2000 के नये नोट; जानिए अंतिम तिथि..

चिदंबरम ने दावा किया कि नोटबंदी से न करप्शन रुका और न ही काले धन पर असर पड़ा। यहां तक कि टेरर फंडिंग भी बंद नहीं हुई। पी चिंदबरम ने कहा कि नोटबंदी केंद्र सरकार का गरीबों पर सबसे बड़ा हमला है। उन्होंने कहा, ’45 करोड़ की आबादी रोजाना की मजदूरी पर आधारित है। सरकार ने उनकी कमर तोड़ दी है।’ चिदंबरम ने कहा कि अगर सारा पैसा बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गया तो बड़ा सवाल है कि यह एक्सरसाइज क्यों की गई।

नोटबंदी के कारण: PM मोदी ने तय की राष्ट्रपति को इस्तीफा देने की तारीख

 उन्होंने रिजर्व बैंक के अलावा आरएसएस विचारक के इंटरव्यू को कोट करते हुए बताया कि करीब 13 लाख करोड़ से अधिक पैसा अबतक बैंकों में वापस आ चुका है। चिदंबरम ने पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह को कोट करते हुए कहा कि लॉन्ग टर्म में देश की जीडीपी इससे बुरी तरह से प्रभावित होगी। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘जीडीपी के लिए लॉन्ग टर्म इंपैक्ट निगेटिव होगा। साल के शुरुआत में आरबीआई ने कहा कि 7.6 फीसदी की दर से विकास होगा। बाद में कहा कि फर्स्ट हाफ में विकास 7.1 फीसदी की दर से होगा। अब कह रहे हैं कि पूरे साल विकास दर 7.1 फीसदी के आसपास रहेगी।’

चिदंबरम ने कहा, ‘डॉ. मनमोहन सिंह का आकलन है कि जीडीपी 2 फीसदी घटेगी।’ लोग क्यों नहीं विरोध कर रहे? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘लोग लाइन में लगे हैं कैश के लिए। लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। लोग अगर आपकी (मीडिया) तरह से विरोध नहीं कर रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं लगाया जा सकता कि विरोध नहीं कर रहे हैं।’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘अमीर आदमी पर नोटबंदी का असर पड़ेगा यह केवल एक भ्रम है। मैंने किसी भी अमीर आदमी को परेशान होते नहीं देखा। मैं एक शादी की पार्टी में गया था। किसी के माथे पर चिंता की रेखा नहीं थी।’

चिदंबरम ने बताया कि 2 लाख एटीएम में केवल 35 फीसदी एटीएम काम कर रहे हैं, 65 फीसदी काम नहीं कर रहे। उन्होंने कहा, ‘मैं तिरुपति गया था। वहां करीब सारे बैंकों के ब्रांच और एटीएम हैं। एक भी काम नहीं कर रहे थे। 5000 एटीएम नॉर्थ ईस्ट में हैं। 3500 एटीएम केवल असम में हैं। बाकी के नॉर्थ ईस्ट के दूसरे स्टेट में हैं। किसी में पैसा नहीं है। लोग कैसे काम चलाएंगे। बिहार और झारखंड में 20-20 किलोमीटर की दूरी पर बैंक हैं। लोग कहां से जाएंगे 2000 रुपये के नोट लेने। ऐसी पीड़ा लोगों ने प्राकृतिक आपदाओं में भी नहीं झेली।’
चिदंबरम ने एक सवाल के जवाब में 3 सवाल पूछे। उन्होंने कहा, नोटबंदी से क्या करप्शन रुका, क्या ब्लैक बनी खत्म हुई, क्या आतंकवादियों को फंडिंग रुकी?’ उन्होंने कहा कि अफसरों को 2000 के नए नोटों में रिश्वत लेते पकड़ा गया है। छापे में भारी मात्रा में नए नोटों की होर्डिंग का पता चला है। एनकाउंटर के बाद आतंकियों के पास से 2000 रुपये के नए नोट मिले हैं। चिदंबरम के मुताबिक ऐसी स्थिति में सरकार के इन तीनों दावों का कोई मतलब नहीं।
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com