दुनिया की सबसे बड़ी एडल्ट बेवसाइट हैक हो गई है। इससे करीब 42 करोड़ लोगों के प्रोफाइल खतरे में आ गया है। ब्रीच नोटिफिकेशन वेबसाइट LeakedSource.com के अनुसार, इसे साल 2016 की सबसे बड़ी हैकिंग माना जा रहा है।

Adultfriendfinder.com के करीब 34 करोड़ प्रोफाइल का डाटा खतरे में पड़ गया है, जो कि दुनिया की सबसे बड़ी सेक्स एंड स्विंग कम्युनिटी है। करीब 6.3 करोड़ रिकॉर्ड्स वीडियो सेक्स चैट साइट cams.com और करीब 70 लाख रिकॉर्ड एडल्ट मैग्जीन साइट Penthouse.com के खतरे में आ गए हैं।
यह जानकारी LeakedSource ने रविवार को अपने ब्लॉग में दी। यह पूछने पर कि LeakedSource के द्वारा एकाउंट्स के बारे में दी गई जानकारी सही है, कंपनी ने एक बयान दिया कि यह बाहर के विशेषज्ञों में की समीक्षा के बाद इसके बारे में कुछ कहा जाएगा। FriendFinder ने अपने बयान में कहा कि वह ग्राहक की जानकारी की सुरक्षा को गंभीरता से लेता है और प्रभावित उपयोगकर्ताओं को सूचित करेगा कि वे कैसे खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। इसकी जानकारी के साथ ही यूजर्स का मार्गदर्शन भी किया जाएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features