लखनऊ। कुलभूषण जाधव की फांसी के मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। बीजेपी सांसद और पूर्व गृह सचिव आर.के सिंह का मानना है कि पाकिस्तान के सैन्य न्यायालय ने कुलभूषण जाधव को भले अब फांसी की सज़ा दी हो, असलियत में जाधव पहले ही मारे जा चुके होंगे। उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान ने यक़ीनन कुलभूषण का उत्पीड़न करने के बाद उनकी हत्या कर दी होगी और अब अपनी इसी शर्मनाक करतूत को छिपाने के लिए पाक न्यायिक प्रक्रिया की झूठी कहानी रच रहा है।
अगर वाकई में ऐसा कुछ नहीं है तो पाकिस्तान को हमें राजनयिक आधार पर भूषण से मिलने देना चाहिए। इससे पहले भारत की तरफ़ से 13 बार दी गई राजनयिक अर्ज़ी को खारिज कर दिया गया’। इसके बावजूद उन्होंने भारत सरकार से दोबारा जल्द से जल्द राजनयिक ताक़त का इस्तेमाल करने की मांग रखी। इतना ही नहीं, आर.के सिंह के मुताबिक पाक कल यह घोषणा भी कर सकता है कि उसने कुलभूषण को फांसी की सज़ा दे दी है।
पाकिस्तान की सैन्य कोर्ट ने कुलभूषण को देश में जासूसी करने के आरोप में फांसी की सज़ा सुनाई थी। जबकि, भारत का दावा है कि कुलभूषण को ईरान से अगवा किया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features