लखनऊ : माडियांव क्षेत्र के श्री हरि धर्मशाला में रविवार को आयोजित एक जनसभा में राष्ट्रीय स्वाभिमान दल के नेतृत्व में संगठन का प्रमुख उद्देश्य शराब बंदी, स्वच्छ भारत, बेरोजगारी की समस्या का समाधान, प्रशासनिक उत्पीड़न, गरीबों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा जो कि राष्ट्र की प्रमुख समस्या भी है पर परिचर्चा हेतु बिभिन्न संगठनो के प्रमुख उपस्थित रहें |
बड़ी खबर: राजस्थान में रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमला, धमाकों से दहला गये लोग
जहाँ सभा में उपस्थित एक्स पी. सी. एस. एसोसिएशन के अध्यक्ष व स्वच्छ भारत के प्रदेश प्रभारी बाबा हरदेव सिंह ने लोगों को प्रशासनिक प्रक्रिया व कार्यप्रणाली की जानकारी दी एवं भारत को स्वच्छ करने की पहल अपने घर से, मोहल्ले से और पास पड़ोस से करना बताया तो वहीँ सर्वोदय भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश एन पाण्डेय ने प्रशासनिक उत्पीड़न व उसका समाधान एवं नागरिकों के दायित्त्वों के विषय में उपस्थित जनसमूह को बताया | शराब बन्दी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली ने शराब से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए लोगों को शराब मुक्त प्रदेश बनाने की अपील की | शहर के प्रतिष्ठित सी ए डॉ सौरभ एन गौड़ ने बेरोजगारी की समस्या और उसके समाधान पर चर्चा की, सतीश श्रीवास्तव ने गरीबों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के बारे में बताया |
कार्यक्रम में आये युवाओं को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वाभिमान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव जी ने कहा कि देश का विकास हम सभी के सामूहिक प्रयास से सम्भव है हम सभी को एक जुट होकर देश में फैली बुराइयों, भ्रष्टाचार, अफसरशाही, अशिक्षा, अराजकता के खिलाफ जंग लड़नी होगी | साथ ही विवेक श्रीवास्तव जी ने कहा कि राष्ट्र को एक शक्तिशाली एवं समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए हमे लम्बी लड़ाई लड़नी पड़ेगी | इसके लिए देश का युवा तैयार रहे | इस कार्यक्रम के अंतर्गत 200 लोगों को जागरूक किया गया | इस जागरूकता कार्यक्रम के बाद संगठन के विस्तार हेतु 10 लोगों को संगठन के विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया |
देश की इन चार बड़ी बैंकों ने विदेश भेजा कालाधन, बैंकों को बंद कर सकती है सरकार
राष्ट्रीय स्वाभिमान दल समाज के हर तबके को पुलिस व प्रशासन की कार्यप्रणाली सहित जानकारी देने एवं सरकारी सुविधायों को पात्र व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य कर रही है | यह कार्यक्रम राजनीति से प्रेरित नहीं है बल्कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को शिक्षित कर समाधान की ओर अग्रसित करना है। व समाज में फैली बुराईयों को दूर करने वह आर्थिक रूप से पिछंड़े लोगों के लिये से व पढ़े लिखे युवाओं जो बेरोजगार है उन्हें एक नई दिशा देने के लिये जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रहे ।