सभी राज्य शिक्षा बोर्ड को सुप्रीम कोर्ट का आदेश, 31 जुलाई तक घोषित करें 12वीं का रिजल्ट

कोरोना संकट के चलते देश में ज्यादातर राज्य सरकारों ने बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी है, लेकिन बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम अभी तक लंबित है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य शिक्षा बोर्ड को आदेश दिया है कि वे 31 जुलाई से पहले 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर दें। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि जिन राज्यों ने अभी तक आंतरिक मूल्यांकन की कोई योजना तैयार नहीं की है, उनके पास 10 दिन का समय है, वे राज्य शिक्षा बोर्ड तत्काल 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट तैयार कर घोषित करें।

31 जुलाई तक जारी हो जाएंगे रिजल्ट

गौरतलब है कि इससे पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सुप्रीम कोर्ट को जानतारी दी थी कि उसकी योजना कक्षा 12 के छात्रों के लिए मूल्यांकन मानदंड कक्षा 10वीं और कक्षा 11वीं के परिणामों पर आधारित होगा। सीबीएसई का कहना है कि 12वीं का कुल अंक पिछली परीक्षाओं के प्रदर्शन पर आधारित तैयार किया जाएगा। बोर्ड ने जानकारी दी थी कि रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे।

उत्तरप्रदेश बोर्ड जुलाई में घोषित कर देगा रिजल्ट

 

 

इधर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कह चुके हैं कि उत्तरप्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम और मार्कशीट जुलाई में घोषित की जाएगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 20 जून को कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के मूल्यांकन के लिए नए फॉर्मूले की घोषणा की थी। अब उसी के आधार पर बोर्ड परीक्षाओं से परीक्षा परिणाम तैयार किए जा रहे हैं। .

CBSE ऐसे तैयार कर रहा है रिजल्ट

 

 

CBSE बोर्ड ने कक्षा 12 की परीक्षा के लिए अपना मूल्यांकन मानदंड प्रस्तुत करते हुए कोर्ट में जानकारी दी थी कि 40 प्रतिशत अंक कक्षा 12 के प्री-बोर्ड पर आधारित होंगे, वहीं 10वीं और 11वीं के परीक्षा के भी 30-30 फीसदी अंक जुटेंगे। सीबीएसई ने 12वीं के रिजल्ट में बीती परीक्षाओं के प्रदर्शन को भी अहमियत देने का फैसला किया है। सीबीएसआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि प्रैक्टिकल 100 अंकों के होंगे और छात्र-छात्राओं को स्कूलों द्वारा दिए गए अंक ही मान्य होंगे। इधर ICSE बोर्ड ने भी सुप्रीम कोर्ट में एक एफिडेविड देकर बता चुका है कि 31 जुलाई से पहले रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे।

 

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com