बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग के लिए मोरेक्को में हैं. कटरीना अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर मोरेक्को में सर्फिंग का मजा ले रही हैं. कटरीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कटरीना ने अपना ये वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर किया है. वीडियो में कटरीना जहां सर्फिंग का मजा लेती नजर आ रही हैं वहीं वह थोड़ी सी डरी हुई भी दिख रही हैं.
रामनाथ कोविंद के शपथ लेते ही संसद के सेंट्रल हॉल में गूंजे ‘जय श्री राम’ के नारे…
इसके अलावा भी कटरीना ने एक बड़ा ही फनी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कटरीना पुशअप्स करती नजर आ रही हैं लेकिन उनके इस वीडियो को देखकर आप मोटिवेट नहीं बल्कि हंसने पर जरूर मजबूर हो जाएंगे.
इसी के साथ कटरीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर और भी कई फोटोज शेयर की हैं.
फिर जीवंत होंगी बेइंतहा ख़ूबसूरत मधुबाला, पढ़िये कहां और कैसे
बता दें कि हाल में ही कटरीना और रणबीर कपूर की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ रिलीज हुई है जिसे लोगों के मिलेजुले रिस्पांस मिल रहे हैं. ‘टाइगर जिंदा है’ अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित साल 2012 में आई फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है. इस फिल्म में सलमान ने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया था जबकि कटरीना फिल्म पाकिस्तानी एजेंट बनी थीं.