द्वारिका के डूबने के दो बड़े कारण माने जाते रहे हैं। पहला: श्री कृष्ण को एक माता गांधारी द्वारा दिया गया श्राप और दूसरा: ऋषियों द्वारा श्री कृष्ण पुत्र सांब को दिया गया श्राप।चार बार चोरी हो चुके बामन देव, हर बार प्रतिमा वापस छोड़ जाते…
भगवान श्रीकृष्ण के देह त्यागने के बाद अर्जुन द्वारिका आए और यदुवंश की स्त्रियों व द्वारिका वासियों को अपने साथ लेकर हस्तिनापुर ले चले। उनके द्वारिका से बाहर निकलते ही द्वारिका नगरी समुद्र में विलीन हो गई।
जानिए: इसलिए हैं बजरंगबली, ‘अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता’
समुद्र में विलीन हुई द्वारिका नगरी के डूबने के कारणों का पता लगाने और इस नगरी को ढूढ़ने के लिए कई वैज्ञानिकों सालों से इससे जुड़े रहस्यों के उत्तर तलाशते रहे और आखिरकार उन्हें इसके जवाब मिले भी हैं। उन्हें समुद्र में ऐसे अवशेष मिले हैं जिनसे द्वारिका के अस्तित्व और उसके डूबने के कारणों का पता चलता है।