सरकारी ई- कॉमर्स पोटर्ल ओएनडीसी पर अब यूनिबिक और द गुड स्टफ के सभी उत्पाद मिलेंगे, पढ़ें पूरी खबर
केंद्र सरकार की ओर से डिजिटल ई-कॉमर्स में विदेशी कंपनियों के एकाधिकार को खत्म को करने के लिए लाए गए डिजिटल ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स को अब निजी कंपनियों के बीच में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। अब देश की जानीमानी एफएमसीजी फर्म यूनिबिक और द गुड स्टफ बिजकॉम सेलर ऐप के जरिए ओएनडीसी से जुड़ने वाली पहली कंपनियां बन गई हैं।
ई- कॉमर्स का यूपीआई कही जाने वाली ओएनडीसी सरकार के द्वारा उठाया एक कदम है, जिसमें सभी ग्राहकों और विक्रेताओं के लिए समान अवसर होंगे। ओएनडीसी के जरिए सरकार की कोशिश है कि ई-कॉमर्स में होने वाली ग्रोथ का फायदा का आम लोगों तक पहुंचाना है, जिससे आम दुकानदार भी ई-कॉमर्स में आने वाले अवसरों का लाभ उठा सकें।