सरकारी ई- कॉमर्स पोटर्ल ओएनडीसी पर अब यूनिबिक और द गुड स्टफ के सभी उत्पाद मिलेंगे, पढ़ें पूरी खबर

केंद्र सरकार की ओर से डिजिटल ई-कॉमर्स में विदेशी कंपनियों के एकाधिकार को खत्म को करने के लिए लाए गए डिजिटल ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स को अब निजी कंपनियों के बीच में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। अब देश की जानीमानी एफएमसीजी फर्म यूनिबिक और द गुड स्टफ बिजकॉम सेलर ऐप के जरिए ओएनडीसी से जुड़ने वाली पहली कंपनियां बन गई हैं। ई- कॉमर्स का यूपीआई कही जाने वाली ओएनडीसी सरकार के द्वारा उठाया एक कदम है, जिसमें सभी ग्राहकों और विक्रेताओं के लिए समान अवसर होंगे। ओएनडीसी के जरिए सरकार की कोशिश है कि ई-कॉमर्स में होने वाली ग्रोथ का फायदा का आम लोगों तक पहुंचाना है, जिससे आम दुकानदार भी ई-कॉमर्स में आने वाले अवसरों का लाभ उठा सकें।

कंपनियों के साथ ग्राहकों को भी होगा फायदा

ओएनडीसी पर लिस्ट करने का फायदा यह होगा कि अब कंपनियों को हर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कराने की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही कंपनियां कम लागत में एक बड़े बाजार पर अपनी पकड़ बना सकती हैं। वहीं, ग्राहकों का शॉपिंग करने का अनुभव इससे बेहतर होगा।वे सभी प्रकार के उत्पाद एक ही जगह पर खरीद सकते हैं।

ONDC ई- कॉमर्स का लोकतांत्रिक

ओएनडीसी के सीईओ टी कोशी का कहना है कि यह सभी दुकानदारों और ग्राहकों को समान अवसर प्रदान करेगा। यह ई- कॉमर्स का एक लोकतांत्रिक तरीका है। इसकी मदद से कोई भी दुकानदार अधिक ग्राहकों तक पहुंच सकता है। वहीं, ग्राहकों को भी अधिक विकल्प मिलेंगे।

बेंगलुरु में शुरू हो चुका है ONDC

पिछले महीने सरकार की ओर से ट्रायल आधार पर बेंगलुरु के 16 पिनकोड में ओएनडीसी की सेवाओं को शुरू किया गया था। इससे मिले फीडबैक के आधार पर ही देश के अन्य शहरों में ओएनडीसी को शुरू किया गया था।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com