सरकारी कर्मचारियों के लिए योगी का नया फरमान, दफ्तर में घुसे तो बाहर निकलना होगा मुश्किल

यूपी में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने  यूपी की कमान संभाल ली है। मंत्रियों को उनके विभाग सौंप दिए गयें हैं जिसके बाद सभी मंत्री फॉर्म में नजर आते दिख रहे हैं। कोई खूद अपने दफ्तर की सफाई करने में लगा हैं तो कोई औचक निरीक्षण कर रहा है।  नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना जब लखनऊ स्टेट नगर निगम के मुख्यालय का जायजा लेने पहुंचें तो, चारों तरफ पान मसाले की पीक और अलमारियों पर पड़ी फाइलों को देख सन्न रह गये। जिसके बाद नाराज़गी जताते हुए कहा कि एक महीने के भीतर ये स्थिति सुधर जानी चाहिए।

सुरेश खन्ना

 सुरेश खन्ना ने स्टेट नगर निगम के मुख्यालय का जायजा लिया

इतना ही नहीं इसके लिए 30 अप्रैल तक डेड लाइन देते हुए स्वछता बरतने के शपथ भी दिलाई। इसके साथ ही उन्होंने रजिस्टर मानतीं करने के भी निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय से बाहर जाने के लिए नगर निगम अधिकारी और कर्मचारियों को इस रजिस्टर में एंट्री करनी पड़ेगी। मंत्री जी आने की खबर सुनते ही नगर निगम अधिकारियों का के पसीने छुटने लगे और आनन फानन में दीवारों पर पान की पीक पर चूना रगड़ा गया तो कुछ पुरानी पड़ी फाइलों को इकट्ठा करने में जुट गए। लगे हाथ पानी से ऑफिस की धुलाई भी कर दी गई।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com