सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने नौकरी के लिए आवेदन करने का ये नियम बदल गया है।
Good News: भारत की पांच महिलाएं फोब्र्स की शक्तिशाली महिलाओं में शामिल, जानिए कौन हैं वह!
नौकरी आवेदन करते वक्त युवाओं को अब दस्तावेज अटेस्ट कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
अब वे अपने दस्तावेजों को खुद ही प्रमाणित कर सकेंगे। साथ ही सरकारी कामों में इस्तेमाल होने वाले किसी भी काम के लिए दस्तावेज खुद ही प्रमाणित कर सकेंगे।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने इसके आदेश कर दिए। यह व्यवस्था गुरुवार से लागू कर दी गई है।
बता दें, कि पहले यह छूट केवल नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के लिए ही थी। लेकिन अब यह सबके लिए कर दी गई है।
मुख्य सचिव के अनुसार राज्य के सभी सरकारी कामों में इस्तेमाल होने वाले डाक्यूमेंट को अब स्वप्रमाणित कर जमा कराया जा सकेगा। पहले इन्हें राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराना अनिवार्य होता था। उनका कहना है कि जिस कार्य के लिए स्वप्रमाणित डाक्यूमेंट जमा कराए गए हैं, उन पर अंतिम निर्णय से पहले जांच अवश्य कर ली जाए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features