पिछले कुछ महीनों से देर में लोकसभा चुनाव के कारण काफी हलचल देखने को मिल रही थी। बीते 4 जून को रिजल्ट आने के बाद अब जल्द ही देश में सरकार का गठन होगा , ऐसे में फ्यूल की कीमतों में कमी आने के आसार है।
उम्मीद है कि आने वाले हफ्ते में सरकार बन जाएगी। इसी बीच, तेल कंपनियों ने शनिवार के लिए फ्यूल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। फिलहाल, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां फ्यूल की कीमतों पर टैक्स लगाती है, जिसके चलते हर शहर में फ्यूल की कीमत अलग-अलग होती है। ऐसे में अपने फ्यूल लेने से पहले अपने शहर की कीमतों को जांच लें।
मेट्रो सिटी में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम
HPCL की वेबसाइट के अनुसार देश के महानगरों में ये है फ्यूल की कीमत:
- दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और प्रति लीटर डीजल की कीमत 87.66 रुपये है।
- वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 104.19 रुपये और प्रति लीटर डीजल 92.13 रुपये मिल रहा है।
- पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल प्राइस 103.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर है।
- चेन्नई में पेट्रोल 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल की ताजा कीमत (Petrol Diesel Price 8 June 2024)
नोएडा: पेट्रोल 94.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर है।
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर है।
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर है।
हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर है।
बेंगलुर: पेट्रोल 99.82 रुपये और डीजल 85.92 रुपये प्रति लीटर है।
जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर है।
पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर है।
लखनऊ: पेट्रोल 94.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर है।