सरसों mसरसों mustard पड़ा नरम, पामोलिन pamoline और सोयाबीन soyabean के क्यों बढ़े दाम #tosnews
खाद्य तेल edible oil के बाजार में पिछले हफ्ते तेजी जारी रही। जहां सरसो के तेल में नरमी देखने को मिली वहीं अन्य तिलहन व तेलों में थोड़ा फर्क नजर आया। इनके दाम बढ़ गए। विदेशों में लोकप्रिय होने के चलते पामोलिन pamoline और सोयाबीन soyabean के तेल में काफी तेजी दिखी। इनके भाव काफी बढ़े हुए हैं। हालांकि सरसो तिलहन में मजबूती बनी हुई है।#tosnews
तीन अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान यह आंकड़े बताते हैं कि अभी बाजार में थोड़ी नरमी और तेजी देखने को मिलेगी।
सरसो की आवक हुई कमजोर mustard import #tosnews
बाजार के जानकारों का मानना है कि पिछले कुछ दिनों में सरसों mustard की आवक मंडियों में काफी कम हो गई है। पहले जहां 10 से 11 लाख बोरी सरसों की आवक हो रही थी वहीं अब किसानों ने माल लाना कम कर दिया है और सप्ताहांत weekend आते-आते यह आवक कम होकर आठ से नौ लाख बोरी रह गई। यही वजह है कि सरसों का भाव सप्ताह के दौरान 115 रुपये बढ़कर 5,985 से लेकर 6,025 रुपये ंिक्वटल quintel के दायरे में पहुंच गया। #tosnews
सप्ताह भर पहले 27 मार्च को यह 5,860- 5,910 रुपये ंिक्वटल quintel पर चल रही था। वहीं इस दौरान तेल सरसों मिल डिलिवरी ऊंचे पर मांग कमजोर पड़ने से 150 रुपये गिरकर 12,400 रुपये ंिक्वटल quintel रह गया। सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी टिनों के भाव में भी 105 से 110 रुपये तक निकल गये। हालांकि बाजार में अंतरधारणा मजबूती की बनी हुई है। #tosnews
विदेशों में ऊंचे भाव में यहां तेजी price rise #tosnews
विदेशों में दाम बढ़ने से सोयाबीन soyabean और पामोलिन pamoline तेल के दाम में उछाल बना हुआ है। सोयाबीन की खली की निर्यात मांग भी जारी रहने से इसमें भी तेजी जारी है। सोयाबीन तिलहन का भाव 300 रुपये तक आगे बढ़ गया और सप्ताह के अंत में 6,300 से 6,350 रुपये क्विंटल के दायरे में गया। लूज का भाव भी बढ़कर 6,250- 6,300 रुपये क्विंटल पर रहा। सरिस्का मक्का खल का भाव भी मजबूती में रहते हुये 3,610 रुपये क्विंटल हो गया। यही स्थिति सोयाबीन तेल में भी है। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली सप्ताह के दौरान 130 रुपये बढ़कर 13,950 रुपये क्विंटल पर पहुंच गया, सोयाबीन तेल इंदौर 150 रुपये बढ़कर 13,750 रुपये ंिक्वटल हो गया। कांडला पोर्ट पर यह 300 रुपये बढ़कर 12,720 रुपये ंिक्वटल तक बोला गया। यही हाल पाम तेल का है। मूंगफली तेल सप्ताह के दौरान 250 रुपये बढ़कर 15,500 रुपये क्विंटल है।
बरस सकता है सोना benefit #tosnews
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अगर देश में तिलहन और खाद्य तेलों के मामले में आत्मनिर्भरता आ जाए तो सोना बरसेगा। सरसों, सूरजमुखी, सोयाबीन, मूंगफली के भाव अच्छे मिलने पर किसान आगे उत्पादन बढ़ाने को सोचेंगे। इस समय सरसों और सोयाबीन के मामले में स्थिति अच्छी है। इनके भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP से लगातार ऊंचे बने हुये हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि दरअसल विदेशों से पाम तेल और सोयाबीन डीगम का सस्ता आयात होता है इसलिए अक्सर घरेलू तेल तिलहन बाजार पर हावी हो जाता है। इन दिनों विदेशों में भी भाव बढ़े हुए हैं इसलिये घरेलू बाजार में भी तेजी है। अगर विदेशों में बाजार कमजोर हुआ तब घरेलू बाजार को कैसे संतुलित रखा जा सकेगा। #tosnews
प्रोत्साहन मिले तो लगे अंकुश #tosnews
जानकारों के मुताबिक सोयाबीन soyabean , मूंगफली peanut, सरसों तेल mustard oil तिलहन के उत्पादन को प्रोत्साहन privilege मिलने पर विदेशों से हर साल होने वाला सवा लाख करोड़ रुपये से अधिक का खाद्य तेलों के आयात पर अंकुश लग सकेगा। साथ ही सोयाबीन खली, मूंगफली का निर्यात भी बढ़ेगा और करोड़ों रुपये की विदेशी मुद्रा भी आएगी। #tosnews
—GB Singh