सरेआम प्रेमी के लिए लड़की ने किया ऐसा काम कि लोग दंग रह गए , वैशाली में एक मैट्रिक की परीक्षार्थी ने परीक्षा हॉल में अपनी कलाई पर ब्लेड से अपने प्रेमी का नाम लिखने लगी तो खून का फव्वारा निकलता देख महिला पुलिसकर्मियों ने तुरत उसे अस्पताल पहुंचाया। जैसे ही पुलिसकर्मी लड़की को लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंची वहां अफरा तफरी मच गयी।
देखिये: अमिताभ के पीछे पड़ी थी ये पागल फैन, कमरे में खोल दी साड़ी और देने लगी….
दरअसल, परीक्षा के दौरान ही लड़की ने अपने प्रेमी का नाम हाथ पर लिखा। ये घटना इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र स्थित इन्डियन पब्लिक स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र की है। लड़की परीक्षा हॉल में सरेआम ब्लेड से अपनी कलाई काट ली। और उसपर प्रेमी का नाम लिखा। इस हरकत के बाद स्कूल में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।