
पलक झपकते ही जमीनदोज हो गयी इमारात, 12 को गवानी पड़ी जान
अपने दोनों तरफ केदुश्मनों को देखें तो चीन हमसे पहले ही आगे है। उसके पास एक या दो पीढी के हथियार हैं। हमारी तैयारी की रफ्तार यही रही तो कुछ सालों में पाकिस्तान भी हमले आगे बढ़ जाएगा। मुझे इस बात पर भी हैरानी हुई कि बजट के बाद प्रधानमंत्री ने टीवी पर जो दस मिनट का भाषण दिया उसमें रक्षा और सेना का कही भी जिक्र नहीं था।
यहां उम्मीदवारों को देना होगा शौचालय के नियमित इस्तेमाल का प्रमाणपत्र
सोशल सेक्टर समेत सभी योजनाएं धरी की धरी रह जाएंगी अगर देश की सुरक्षा पुख्ता नहीं है। सेना के तीनों अंगों में खरीद और आधुनिकीकरण की सख्त जरुरत है। लेकिन सरकार केइस रफ्तार से निराशा हाथ लगी है।
(गुंजन कुमार के साथ ‘रक्षा एक्सपर्ट मेजर जनरल अशोक मेहता की प्रतिक्रिया’ बातचीत पर आधारित)
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features