हर हिंदुस्तानी हो जाए तैयार क्याेंकि 2 मार्च को PM मोदी करने जा रहा ये सबसे बड़ा ऐलान
दो पैरा यूनिट्स के पांच जवानों को शौर्य चक्र सम्मान से भी नवाजा गया है जबकि 13 जवानों को सेना मेडल (वीरता) से सम्मानित किया गया है। पिछले साल उरी स्थित सेना शिविर पर हुए आतंकी हमले के बाद सेना ने सितंबर में एलओसी के पार आतंकियों के लॉन्च पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक को सफल अंजाम दिया था। यह स्ट्राइक आतंकी हमलों का करारा जवाब था जिसमें कई आतंकी मारे गए थे। नए सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो ऐसी सर्जिकल स्ट्राइक फिर की जाएगी।
घर में रखा था बहन का शव और गणतंत्र दिवस परेड में पहुंच गए थे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति ने 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सैन्य बल जवानों और अन्य जवानों के लिए 398 वीरता पुरस्कारों तथा रक्षा क्षेत्र के अन्य पुरस्कारों की मंजूरी दी है। इनमें दो कीर्ति चक्र, 12 शौर्य चक्र, तीन सेना मेडल बार, 91 सेना मेडल, दो नव सेना मेडल, चार वायु सेना मेडल, 29 परम विशिष्ट सेवा मेडल, पांच उत्तम युद्ध सेवा मेडल, दो अतिविशिष्ट सेवा मेडल बार, 49 अति विशिष्ट सेवा मेडल, 14 युद्ध सेवा मेडल, चार सेना मेडल बार (कर्त्तव्य के प्रति समर्पण), आठ नव सेना मेडल (कर्त्तव्य के प्रति समर्पण), 14 वायु सेना मेडल (कर्त्तव्य के प्रति समर्पण), चार विशिष्ट सेवा मेडल बार और 119 विशिष्ट सेवा मेडल शामिल हैं। राष्ट्रपति ने भारतीय तटरक्षक बल के लिए भी सात वीरता सम्मान, उत्कृष्ट सेवा तथा विशिष्ट सेवा सम्मान को मंजूरी दी है।