सर्दियों में भी लग सकते हैं फैशनेबल, स्मार्ट लुक के साथ देंगे गर्माहट

सर्दियों में भी लग सकते हैं फैशनेबल, स्मार्ट लुक के साथ देंगे गर्माहट

सर्दियों के दौरान पार्टी के इस सीजन में हर कोई फैशनेबल दिखना चाहता है और परफेक्ट लुक चाहता है। सर्दियों में भी लग सकते हैं फैशनेबल, स्मार्ट लुक के साथ देंगे गर्माहट
लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट (जेन नेक्स्ट) की डिजाइनर पद्मा राज केशरी ने सर्दियों में पुरुषों के लिए फैशनेबल नजर आने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं : 

* गर्माहट के लिए और स्मार्ट लुक के लिए गोल गले के स्वेटर के साथ एक सफेद शर्ट लेयर करें। इसके साथ ही ट्रेंच कोट पहनें, जो हमेशा फैशन में बना रहता है। 

* सर्दी के महीने में ग्रे, याक ब्राउन, गहरा नीला, बैंगनी आदि गहरे रंग के स्पोर्ट आउटफिट पहनें। 

* कंप्लीट लुक के लिए मफलर, ऊन के नेक वार्मर और दस्ताने पहन सकते हैं, जो गर्माहट भी प्रदान करेंगे। 

इंटरनेशनल वुलमार्क प्राइज (2017/18) की ग्लोबल फाइनलिस्ट रुचिका सचदेवा ने भी इस संबंध में महिलाओं के लिए कुछ सुझाव दिए हैं : 

* सर्दियों में मेरिनो वूल बेहतरीन फैब्रिक होता है। यह आपको ठंड से बचाता है। मेरिनो वूल के कपड़े आपको आकर्षक लुक देते हैं। यह किसी परिधान की शोभा बढ़ाते हैं। 

* गर्म कपड़ों की लेयरिंग न सिर्फ आपके लिए आरामदायक साबित होंगे बल्कि आपको सर्दियों में फैशनेबल लुक भी देंगे। 

* विभिन्न प्रकार के रंगों वाले गर्म परिधान चुनें और विभिन्न लेंथ वाले मेरिनो वूल के कपड़े इस्तेमाल में लाएं, जो आपको गर्म भी रखेंगे। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com