सर्दियों के शुरू होते ही आप भी सोच में पड़ जाते हैं कि किया पहना जाए। उसमें भी उन महिलाओं को ज्यादा सोचना पड़ता है जो साड़ी पहनतीं हैं।
गोल्ड पहनने के ही नहीं, बच्चे पैदा करने में भी आता है काम
अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं बस थोड़ा सा ध्यान देने की जरूरत है, और बन गई आप स्टाइलिश। साड़ी के साथ सही कपड़ों का चुनाव आपको गर्म रखने के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देता है।
जैकेट का इस्तेमाल
साड़ी के साथ सेम कलर के या डिफरेंट कलर के लॉन्ग जैकेट, नेहरू जैकेट, वैलवेट या सिल्क के जैकेट आपको अलग लुक देने के साथ गर्म भी रखेंगे।
ऐसे करें स्कार्फ का इस्तेमाल
साड़ी के साथ कभी भी आप स्कार्फ का इस्तेमाल नहीं करें। क्योंकि इससे आपका पल्लू छिप जाता है। अगर आपको स्कार्फ लेना है तो आप इसे गले पर पल्लू की तरह लपेटे, इससे आप स्टाइलिश लगेंगी।
जूती का इस्तेमाल
सर्दियों में हमेशा साड़ी के साथ जूती पहनें। इससे आपके पैर गर्म भी रहेंगे और आप स्टाइलिश भी लगेंगी।
स्वेटर का इस्तेमाल
आप ब्लाउज की जगह स्वेटर पहनें। फिटिंग का स्वेटर पहनने से आपको गर्माहट भी मिलेगी और आप अच्छी भी दिखेंगी। आप अपनी साड़ी के साथ पोलो नेक स्वेटर या केप भी पहन सकती हैं।