सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किक’ जबरदस्त हिट रही है, अब इस फिल्म का सीक्वल बन रहा है। फिल्म के स्टारकास्ट को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी। पहले सलमान खान के अपोजिट दीपिका पादुकोण के नाम की चर्चा थी तो वहीं वरुण धवन के कैमियो रोल की भी चर्चा थी। वहीं अब खबर है कि सलमान खान के अपोजिट दीपिका पादुकोण को रिप्लेस कर दिया गया है।
Box office: इस हफ्ते 100 करोड़ क्लब में क्या होगी फुकरे रिटर्न्स की एंट्री?
निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम पूरा कर लिया है। किक-2 की शूटिंग 2018 की जून-जुलाई से शुरु होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान के साथ अब जैकलीन फर्नांडिज ही होंगी। बता दें कि ‘किक’ में भी जैकलीन फर्नांडिज ही मुख्य किरदार में थीं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features