मध्य प्रदेश। बॉलीवुड स्टार्स के लोग कितने दीवाने होते हैं ये बात तो किसी से छिपी नहीं है। अपने पसंदीदा कलाकार को देखने के लिए कई बार फैंस हर हद और मर्यादा को भूल जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड के दबंग खान सलमान की हिरोइन और ‘हेट स्टोरी’ फेम गर्ल जरीन खान के साथ।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फिल्म अभिनेत्री जरीन खान उस वक्त भड़क गईं, जब होटल से निकलने के दौरान कुछ प्रशंसकों की भीड़ के चलते धक्का-मुक्की हो गई। इस दौरान जरीन ने खासी नाराजगी जताई। इस दौरान थोड़ा धक्का लगा तो जरीन नाराज हो गईं। उन्होंने धक्का देने वाले को पलटकर कहा- ऐसे किसी लड़की को पुश करते हैं क्या। इसके बाद वह सीधे मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट रवाना हो गईं। गौरतलब है कि जरीन खान मंगलवार की शाम सुपर मॉडल इंटरनेशनल प्री फिनाले में बतौर अतिथि शामिल होने ग्वालियर आई थीं।
बता दें कि बतौर अभिनेत्री जरीन ने सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ के साथ शुरुआत की थी। इसे बाद वो सलमान के साथ एक आईटम सॉंग में भी नजर आ चुकी हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features