रोमानिया की मशहूर टीवी पर्सनैलिटी यूलिया वंतूर आजकल अपने नए सिंगल एलबम ‘हरजाई’ को लेकर सुर्खियों में हैं. एलबम लॉन्च के मौके पर उन्होंने सलमान खान को लेकर अपने रिश्ते के बारे खुलकर जवाब दिए और बताया कि एक्टर उनकी जिंदगी में कितने अहम हैं.
उन्होंने कहा कि सलमान खान का दोस्त होना उनके लिए सम्मान और गर्व की बात है. यूलिया जबसे भारत आई हैं उन्हें सलमान के साथ और उनके घर पर अक्सर देखा गया है. मीडिया में खबरें हैं कि ये एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन दोनों ने हमेशा ही ऐसी खबरों को नकारा है.
अपने काम के बारे में बात करते हुए यूलिया ने कहा, पहले मेरी कोई योजना नहीं थी यहां काम करने की. लेकिन हालात बनते गए और यहां पारी का आगाज किया. बता दें, म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया के साथ ‘ओ तेरी” से उन्होंने शुरूआत की थी और ये सिलसिला अब ‘हरजाई’ तक पहुंच चुका है.
यूलिया ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा था कि सलमान ने ही उन्हें गाने के लिए प्ररित किया था. वो उन लोगों में से हैं जिन्होंने उनके अल्फ़ाज सुधारने में बहुत मदद की.